छत्तीसगढ़
नगर पालिका में 13 मई तक मंगाई दावा-आपत्ति
नगर पालिका में 13 मई तक मंगाई दावा-आपत्ति
नारायणपुर, 07 मई 2022- जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सर्वेक्षण के लिए शासन द्वारा डाटा संग्रहण एवं सत्यापन करने निर्देश दिए गए थे। निर्देश के अनुक्रम में नगर पालिका नारायणपुर द्वारा नगरीय क्षेत्र के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के डाटा संग्रहण एवं सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डाटा संग्रहण उपरांत सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 5 मई को किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने बताया कि प्रकाशित सूची के संबंध में यदि किसी को कोई दावा-आपत्ति हो तो 13 मई तक कार्यालयीन अवधि में उपस्थित होकर निगम के डाटा सेन्टर में दावा कर सकते हैं।