Uncategorized

मुरलीडीह ठाकुर मे पदस्थ शिक्षिका की सेवानिवृत पर शिक्षक स्टाप ने दिया भावभीनी विदाई

मुरलीडीह ठाकुर मे पदस्थ शिक्षिका श्रीमती माहेश्नरी कुर्रे को शासकीय सेवा को सफलता पूर्वक पूरा करने पर शिक्षकिय स्टाप के व्दारा भावभीनी विदाई सह सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे मुरलीडीह ठाकुर के सरपंच कमलेश पाटले ने शिक्षिका की शाला के प्रति कर्तव्य निष्ठा की सराहना करते हुए कहा की शिक्षक का स्थान गोविन्द अर्थात भगवान से भी बडा होता है शिक्षक अपने शिक्षकिय समय मे केवल शिक्षा का ही दान करते रहता है जिससे ना कितने बच्चे पढ लिख कर आगे बढते है शिक्षक का योगदान समाज के लिए अविस्मरणीय है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश जोगी ने शिक्षिका के सेवा काल को याद करते हुए उनके व्दारा शाला परिवार के लिए किए गए कार्यो का स्मरण कर कहा की शिक्षक भले ही शाला परिवार से अन्यत्र चले जाए लेकिन उनके किए गए कार्य व शाला परिवार के प्रति उनका व्यवहार सदैव स्मरण मे रहते है कार्यक्रम को संकुल समन्वयक अमित धीरही ,आशीष तिवारी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से शिक्षिका श्रीमती माहेश्वरी कुर्रे को स्मृति चिन्ह न पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पतिराम रात्रे ओमप्रकाश रत्नाकर शैलेन्द्र कुम्भकार सुरेश बर्मन सेतराम मनहर ने अपना विशेष सहयोग दिया

Related Articles

Back to top button