छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिला मंडल श्रमण संघ के बच्चों ने कृष्ण राधा बनकर दी शानदार प्रस्तुति

दुर्ग। श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल और जैन पाठशाला के   बच्चों ने कृष्ण राधा सुदामा बनकर शानदार प्रस्तुति दी। आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा में तप हांडी की बोली लगाई गई जिसके लाभार्थी नेमीचंद नाहर परिवार से नमन नाहर ने कृष्ण बनकर तप हांडी से छोटे-छोटे संकल्पों की पर्ची निकाल कर धर्म सभा में वितरित की और साध्वी रत्न ज्योति ने धर्म सभा में लोगों को संकल्प दिलवाया।

रविवार को प्रारंभ हुए कृष्ण जन्माष्टमी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राधा कृष्ण के जीवन दर्शन पर नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन साध्वी विचक्षण साध्वी मोक्षदा साध्वी अर्पिता के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी गई । श्रमण संघ के सभी परिवारों ने अपनी समृद्ध सहभागिता दर्ज की श्रमण संघ दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने जानकारी देते हुए बताया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं बच्चों एवं जनमानस में हर्ष और उल्लास का वातावरण था सभी बच्चों बड़ों एवं महिलाओं ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कार्यक्रमों का सामूहिक संचालन श्रीमती चंचल श्री श्रीमाल श्रीमती कल्पना ओस्तवाल श्रीमती चंदा रुणवाल एवं निकिता संचेती ने किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button