छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर और सभापति ने मुख्यमंत्री से मिलकर ह्दय से किया आभार व्यक्त चैत्र नवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगरीय निकाय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों क बड़ी सौगात दी। सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रो में कार्यरत महापौर, सभापति और पार्षदों के मानदेय को दुगना करने पर जनप्रतिनिधियों के बीच उत्साह का माहौल है इस क्रम में आज रविवार को महापौर धीरज बाकलीवाल,महापौर परिषद के अध्यक्ष एजाज ढेबर, सभापति राजेश यादव, प्रदेश के समस्त महापौर व सभापति और नगर पालिका अध्यक्ष समेत वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू, एवं एमआईसी सदस्य भोला महोविया, एमआईसी मनदीप सिंह भाटिया एवं पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज और पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर गत रात्रि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर महापौरों, अध्यक्ष एवं पार्षदों की निधि बढ़ाने व विकास कार्यों के लिए 140 करोड़ स्वीकृत देने के साथ-साथ मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया,इस दौरान प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के महापौर उपस्थित रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल व महापौर परिषद के अध्यक्ष एजाज ढेबर ने आभार सम्मेलन कार्यक्रम करवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय मांगा।

Related Articles

Back to top button