कवर्धाखास खबर

पंडरिया शक्कर कारखाना में श्रमिक कल्याण संघ के श्रमिक मजदूरों ने लगाया कारखाने भरस्टाचार व अवैध वसूली का गम्भीर आरोप

सरदार वल्लभ भाई पटेल कारखाना प्रबन्धन को सौपा ग्यारह सूत्री मांगों का ज्ञापन कहा जांच कर भरस्टाचारियों पर करे उचित कार्यवाही 24 घण्टे के अंदर होगा उग्र आंदोलन

पंडरिया :- सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाने में इन सुगर गोदाम में कार्यरत श्रमिको द्वारा श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे भ्रष्टाचार और मजदूरों के वेतन पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुवे अपने 11 सूत्रीय मांगों के साथ शिकायत ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने 24 घण्टे के अंदर जांचकर श्रमिक कल्याण संघ अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा और संघ सचिव अजय बंजारे के खिलाफ प्रसाशनिक व कानूनी कार्यवाही की मांग पूरी ना होने पर श्रमिको ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है
ज्ञात हो कि पंडरिया कारखाने के श्रमिक कल्याण संघ के द्वारा इन शुगर गोदाम के श्रमिकों को हटाने के लिए पहले ज्ञापन कारखाना प्रबन्धन को सौंपा जा चुका है और तो और श्रमिक कल्याण संघ जो श्रमिको की हक के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से बनाई गई थी वो संगठन आज खुद श्रमिको को कारखाने से बाहर करने के लिए विगत दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठी है!
वर्तमान स्थिति में दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ आमने सामने की लड़ाई में उतर आये है, अतः श्रमिक कल्याण संघ अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा व संघ सचिव अजय बंजारे के खिलाफ़ शुगर गोदाम के पच्चीस से अधिक श्रमिको द्वारा ग्यारह सूत्री मांगों पर जांच हेतु ज्ञापन कारखाना प्रबन्धन को सौपा गया जिसमें मुख्य रुप से श्रमिक संघ अध्यक्ष व सचिव के ऊपर आरोप लगाया गया हैं कि वे कारखाने में अपने पद का दुरुपयोग कर मजदूरों को धमकाते हुवे अवैध वसूली करते है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वर्तमान का विवाद है , बगास के कार्य मे लगे श्रमिको का मजदूरी भुगतान निर्धारित ठेके की राशि से बहुत कम करते हुवे उन मजदूरों का हक मारते है, आज पर्यन्त तक 4 मजदूरों का मजदूरी भुगतान नही किये और मजदूरों के मांगने पर उन्हें धमकाते है, कारखाने के ऑफ सीजन में पैसे लेकर मजदूरों को काम मे रखवाते है और उन्हें धमकी देते हैं कि इस बात को किसी से बोले तो हमेशा के लिए बेरोजगार कर देंगे इस लिए कोई विरोध नही करते, संगठन के आड़ में भीड़ का फायदा अपने निजी फायदे करते है व बार बार आंदोलन करते है, आर्थिक स्वार्थ निजी फायदे के लिए काम करते है एवं संघ सचिव जोकि कारखाने में कोई कर्मचारी, श्रमिक या ठेकेदार नही उसके बावजूद उसे अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा के संरक्षण में हर समय कारखाने में बुलवाकर रखते है जो कारखाने में आकर मजदूरों के बीच राजनीति करते हुवे उन्हें लड़वाता है
अतः शुगर गोदाम के श्रमिकों द्वारा इन बिंदुओं के साथ साथ अन्य बातों पर अपना ज्ञापन सौंपते हुवे जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है व मांग पूरी ना होने पर 24 घण्टे के बाद किसी भी समय आंदोलन करने की सूचना सौंपी है
उक्त घटना में नाटकीय हिस्सा देखने को मिल रहा है एक तरफ पूरे संघ संगठन के नाम पर श्रमिको को हटाने व अन्य मांगों को लेकर श्रमिक हड़ताल पर है वही दूसरी ओर शुगर गोदाम के श्रमिक भी आंदोलन के लिये तैयार बैठे है अब देखना होगा कि कारखाना प्रबन्धन किस तरह से उचित कर्यवाही कर दोषियों को दण्ड देता हैं
शुगर गोदाम के कार्यरत कर्मचारी दुर्गेश चन्द्राकर, योगेश जांगड़े, देवप्रसाद, सुनील ,जुगक चन्द्रवँशी, अरूण धुर्वे, दिलेस चन्द्राकर, राम बिहारी, योगेश्वर, पसवनाथ सिंह, मनोज, सुखनंदन, कुमार सहित अन्य लोगो द्वारा कारखाना प्रबन्धन को शिकायत का ज्ञापन सौपा है

Related Articles

Back to top button