छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग ने चलाया स्वच्छता के लिए सफाई अभियान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गत 16 मार्च से 31 मार्च, तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम एवं सफाई अभियान चलाया गया, साथ ही पम्फलेट भी वितरित किये गए। इसी क्रम में आज पखवाड़ा के अंतिम दिन न्यू सिवक सेंटर मार्केट क्षेत्र में नगर सेवा विभाग व शिक्षा विभाग के 100 से अधिक कर्मियों, शिक्षकों व अधिकारियों ने श्रमदान कर वृहद रूप से सफाई अभियान चलाकर लगभग 25 बोरी पन्नी झिल्लियों की सफाई कर उक्त जगह का स्वरूप ही बदल दिया।

इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कर्मियों का हौसला बढ़ाया व स्वच्छता की शपथ दिलवाई। उन्होंने वहां के स्थानीय नागरिकों से साथ साफ-सफाई को लेकर चर्चा किया एवं उनका सुझाव भी लिया तथा आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व दिनांक 30 मार्च, 2022 को मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा यू के झा के मुख्य आतिथ्य में जयंती स्टेडियम के आस-पास के क्षेत्र में नगर सेवा विभाग के सैकड़ो कर्मियों द्वारा श्रमदान कर सफाई अभियान भी चलाया गया।

इन कार्यक्रमों में श्रमदान देने वाले कर्मियों को जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टी शर्ट बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सहायक महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य विभाग सुनील चौरसिया ने किया। यह सफाई अभियान महाप्रबंधक  राधिका निवासन एवं डॉ जी के दुबे के मार्गदर्शन में चलाया गया।

इस कार्यक्रम में नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक  के सी त्रिपाठी,  संजय शर्मा,  शिवराजन,  एच शेखर, के के यादव, डॉ नवीन जैन, आर जे राजू, सुनील झा, बसंत साहू, वी के भोंडेकर, ए के बंजारा,  रूबी वर्मन, मति माधुरी जलतारे,  जी एम पद्मिनी, अलका रानी शर्मा, उर्वशी साहू, कामत प्रसाद, नागराजू, सुभाष महाराणा, समशुजमा, विश्वनाथ देवनगंग,  उर्वशी साहू, विभारानी कत्याल,  यस के सक्या, सविता तिवार, अनिता चाको, के संगीता सहित संयंत्र के अधिकारी व कार्मिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button