छत्तीसगढ़

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति संस्थापक

संस्थापक- घनश्याम श्रीवास,
जागृत युवा रक्तदान सेवा समीति

बिलासपुर/तखतपुर
29/03/2022

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति संस्थापक *घनश्याम श्रीवास जी* आपकी सेवा भाव, हमें हमेशा प्रेरणा देती है कि जीवन में अगर किसी के काम नहीं आये तो इंसान नहीं हो,आप एक कुशल शिक्षक, आप में संगठन स्थापित करने की विलक्षण गुण है, जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति स्थापित किये और आप अपने इस जीवन काल में स्वयं 15 वां बार रक्तदान कर चुके है अन्य जनसेवी समाजिक संगठन का नेतृत्व करते हुए इस कोविड महामारी में अभुत पुर्वक प्रयास किये जिले के अभिन्न समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों और लगभग हर क्षेत्र के लोगों के साथ कोरोना जंग लड़ने में मदद करने में आपका प्रयास हमेशा याद किया जायेगा |_

_आप हम जैसे युवाओं को लिए एक आदर्श बन गये हो। और आपके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा बात यह है कि आप कभी श्रेय नहीं लेते और राजनीति से अपने आप को बहुत दुर रखते हो!_

_आप अपने इस नेक कार्य में स्वयं और पुरा परिवार को भी साथ लेकर चलते हो ग्राम स्तर पर पुरा परिवार सहित कोरोना काल जैसे विकट परिस्थिति में ब्लड डोनेट करा कर मिशाल पेश किये हो !_

_आप और आपका परिवार हमेशा हंसता खेलता और उन्नति की अग्रसर रहें आपके कुल देवता की कृपा सदैव आप पर बनी रहे!_
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button