Uncategorized

कान्हा के साथ खेली फूलों की होली, उड़ी जमकर गुलाल कृष्णा विहार कॉलोनी में मना होली का त्योहार

 


जांजगीर चाम्पा- कृष्णा विहार कॉलोनी में होली का त्योहार कान्हा जी एवं राधारानी जी के साथ मनाया गया। कालोनीवासियों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शाम को राधामाधव मंदिर में विधिविधान से पंडित जी ने पूजा अर्चना कराई और भगवान कृष्ण एवं राधारानी जी के साथ फूलों की होली खेली गई। कालोनी में सुबह से ही होली के रंग में बच्चे रंगने लगे। कालोनी में छोटे, बड़े, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल होते गए और धीरे धीरे होली का खुमार बढ़ता गया और दोपहर जमकर गुलाल के साथ होली खेली गई। कालोनीवासियों ने एक दूसरे को बधाई दी और होली के गानों पर जमकर डांस किया। महिलाओं ने अपने घरों में पकवान बनाये और मंदिर प्रांगण में लाकर सभी ने मिलकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शाम को सभी कालोनीवासी मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए और राधारानी एवं कान्हा जी के साथ फूलों की होली खेले। इसके पूर्व गुरुवार को होलिका दहन किया गया। जिसमें सभी कालोनीवासी शामिल हुए। सभी पूजन पंडित श्री साकेत तिवारी ने विधिविधान से कराए।
होली कार्यक्रम में कॉलोनीवासी श्रीमती मंजू शर्मा कुन्ती चन्द्रा,प्रीति कलचुरी, वंदना श्याम,जयंती यादव, श्वेता रॉय, रितु भट्ट, रजनी अंचल,ममता चन्द्रा, ज्योति राठौर,सुदीप्ता चक्रवर्ती, सवित्री बरगाह, रजनी शर्मा ,विभा सोनी, केशर साहू, सोमप्रभा राठौर पुष्पा राठौर ,सुनीता राठौर, मानकी साहू, सोनी झा लक्ष्मी राठौर , दीपमाला साहू, किरण चन्द्रा, रजनी राठौर, रितु पांडे, सपना दास, मनीषा राठौर, चंद्रकला देब, अंजलि श्रीवास्तव, स्वाति गढेवाल, सुमन दुबे ,एवम पूजा पटेल सहित पुरुषों का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button