3 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, घर से कुछ दूर खेत में मिला शव, 1 गिरफ्तारMurder after kidnapping of 3-year-old child, dead body found in a field far away from home, 1 arrested
सुपौल.
बिहार के सुपौल (Supaul) में तीन साल के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के चकडुमरिया गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को घर के पास खेल रहे तीन वर्षीय प्रिंस कुमार का अपहरण (Kidnap) कर लिया गया था. बाद में उसका शव उसके घर से कुछ दूर पर एक खेत में फेंका मिला था. नन्हे प्रिंस की हत्या के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतक बच्चे के परिजनों के मुताबिक प्रिंस अपने घर के पास खेल रहा था. इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसको अगवा कर लिया और भाग निकले. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रिंस को मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले जाते गांव के जामुन शर्मा को देखा. उनकी सूचना के आधार पर परिजनों ने 15 मार्च को सदर थाने में लिखित आवेदन देकर दो लोगों पर पंचायत चुनाव की रंजिश के कारण प्रिंस कुमार का अपहरण की शिकायत की थी
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 16 मार्च को मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. पुलिस की लेट-लतीफी और ढुलमुल रवैये की वजह से अपहरणकर्ताओं ने प्रिंस की हत्या कर दी और उसकी लाश को क्षत-विक्षत अवस्था में खेत में फेंक दिया. इस संबंध में सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश ने बताया कि इस मामले में देर रात जामुन शर्मा के बेटे को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.