सरकार के बजट में नशाबंदी या बेरोजगारी भत्ता का उल्लेख ही नहीं है – कामता पटेल There is no mention of drug ban or unemployment allowance in the government’s budget – Kamta Patel
*सरकार के बजट में नशाबंदी या बेरोजगारी भत्ता का उल्लेख ही नहीं है – कामता पटेल*
महासमुंद- जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कामता पटेल ने भूपेश सरकार के बजट को झूठ का पुलिंदा कहां है, उन्होंने भूपेश सरकार के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना को ढकोसला बताते हुए कहा कि गठान के नाम पर गांव गांव में कांग्रेस के लोग लूट मचा रखा है। अभी भी पशुधन गोठानौ में नहीं चौक चौराहे में घूम रहा है, गोठान में चारा उपलब्ध नहीं है, कहीं पर चारा है, तो पशुधन नहीं है, गोबर खरीदी में भी भ्रष्टाचार किया है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि भूपेश सरकार के बजट में युवाओं, महिलाओं, गरीबों एवं किसानों पर अन्याय किया है, तथा बजट पर कहीं पर भी बेरोजगारी भत्ता या
नशाबंदी का उल्लेख ही नहीं किया गया है, बजट में आंकड़ों की जादूगरी है, भूपेश सरकार के इस चौथे बजट में सिर्फ विधायकों को खुश करने के लिए विधायक निधि को दोगुना किया गया है, मूलभूत समस्या के समाधान नहीं बताया है, ना ही प्रदेश की विकास की अवधारणा परिलक्षित हो रहे हैं, श्री पटेल ने कहा कि भूपेश सरकार के अधिकांश योजना केंद्र सरकार की योजना पर निर्भर है।