छत्तीसगढ़

अजीविका ग्रामीण एक्प्रेस : मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 6 महिला स्व. सहायता समूहों को वितरण किया ई-रिक्शा Ajivika Rural Express: Minister Shri Mohammad Akbar has given 6 women self. E-rickshaw distributed to help groups

अजीविका ग्रामीण एक्प्रेस : मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 6 महिला स्व. सहायता समूहों को वितरण किया ई-रिक्शा

बोड़ला ब्लॉक के रेंगाखार, बैजलपुर जैसे दूरस्थ वनांचल क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ

 

कवर्धा, 12 मार्च 2022। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान कवर्धा कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत अजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत बोड़ला विकासखंड के 6 स्व. सहायता समूहों को ई-रिक्शा वितरण किया गया। मंत्री श्री अकबर ने महिलाओं को चाबी भेंटकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रिक्शा मिलते ही स्व. सहायता समूहों के चेहरे में मुस्कान आ गई। महिलाओं ने मंत्री श्री अकबर का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, श्री प्रभाती मरकाम, श्री राजेश शुक्ला, श्री सनत जायसवाल, पाषर्द श्री सुनील साहू, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री उत्तम गोप, श्री कौशल कौशिक, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री लेखा राजपुत, श्री चोवा साहू सहित कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ श्री चूनामणी सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने बताया कि में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत अजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत बोड़ला विकासखंड के 6 स्व-सहायता समूह जिसमें क्रमशः आमिन माता, श्री राधे माता, श्री सांई बाबा, जय मां चंडी माता, भावना माता, जय मीनीमाता स्वसहायता समूह के हितग्राही क्रमशः श्रीमती नीमाबाई भासंत, श्रीमती कुमारी सोरी, रसीला धु्रर्वे, श्रीमती धुपकुंवर मेरावी, श्रीमती सरिता नामदेव और सुश्री सुमिला को आज ई-रिक्शा वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि ई रिक्शा मिल जाने से महिलाओं को एक नवीन अजीविका के संसाधन मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत बोड़ला ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है उन क्षेत्रों में इस योजना से लाभ मिलेगा और महिलओं को रोजगार के संसाधन मिलेगे।

Related Articles

Back to top button