Uncategorized

*ब्लॉक बेरला ग्राम परपोड़ा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला का आयोजन रखा गया है*

बेमेतरा:- जिला मुख्यालय के ब्लॉक बेरला निकतवर्तीय ग्राम परपोड़ा में महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन रखा गया है। जिसमे शिव अभिषेक समय निशिय काल मे शिव पूजन होगा। तत्पश्चात भोजन भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है। ग्राम परपोड़ा शिवनाथ नदी से लगे हुए है वही ग्राम के पास शिवनाथ नदी के किनारे पर लटटी बाबा का मंदिर है प्रकट होने से भव्य दर्शन सभी श्रद्धालुओ करेंगे।

Related Articles

Back to top button