छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रात को एनीकट घुमने गए युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत

पूर्व में हुई घटनाओ को देखते हुए प्रशासन ने दिन में डूबने से बचाव के लिए व्यवस्था तो कर रखी है लेकिन रात के समय में अगर दुर्घटना होती है तो बचाने वाला कोई नहीं होता !

दुर्ग – शिवनाथ नदी  के महमरा एनीकट पर पैर फिसलने से बैजनाथ पारा निवासी देवेन्द्र वर्मा      (22 वर्ष ) की मौत हो गई. शनिवार रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों के साथ स्कुटी लेकर एनीकट घुमने गया था एनीकट के रपटे पर पानी होने की बाद भी हसी ठिठोली करते हुए वह और उसके दोस्त एनिकट के बीच तक पहुच गया, कुछ समय रुकने के बाद युवक वापस आने के लिए स्कूटी पर सावर हो रहे थे. इस दौरान देवेन्द्र का चप्पल पैर से निकल गया और बहने लगा इस बिच देवेन्द्र जल्दबाजी में स्कूटी से उतर कर चप्पल पकड़ने की कोशिश करने लगा ! इससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह एनिकट के डाउन की तरफ में पानी में गिर गया और गहराई में चला गया. उसे डूबता देख उसके दोस्त कुणाल ने देवेन्द्र को बचाने छलांग मारी और वह युवक भी उसे बचाने के फेर में हादसे का शिकार होते-होते बचा ! 17 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला ! देवेन्द्र तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था पिता का काफी पहले देहांत हो चूका है, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पी.एम. के लिए दुर्ग भेज दिया जहा शव को पी.एम. के पश्चात् आज परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा !

Related Articles

Back to top button