छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम क्षेत्र में जमीन रहेगी तो भू-माफिया रहेंगे ही सक्रिय-महापौर नीरज पाल साडा कार्यकाल का भी मोनो था अच्छा लेकिन भिलाई का अपना मानो भी जरूरी

भिलाई। जिस प्रकार रायपुर,दुर्ग और राजनांदगांव में नगर निगम का अपना एक मोनो है,उसी प्रकार के मोनो की भिलाई निगम में भी जरूरत है क्योंकि मोनो किसी भी शहर का प्रतिकात्मक पहचान होता है, ऐसा नही है कि यहां मोनो नही है, यहां मोनो है लेकिन साडा के समय का मोनो है और वह भी बहुत अच्छा है लेकिन निगम और समय के अनुसार नया मोनो आवश्यक है। अब पिछले दो दशक से भिलाई निगम बन गया है, इसलिए भिलाई निगम को अपना एक अलग मोनो की जरूरत है।  भिलाई को भी आगामी 10 मार्च तक अपना मोनो मिल जायेगा। इसके लिए 28 फरवरी तक भिलाई की जनता से मोनो का डिजाईन और सुझाव मंगाया गया है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो इसके लिए नियम और शर्तेँ बनायेगी और उसके हिसाब से आम जनता से आये सुझाव और डिजाईन का चयन किया जायेगा। उक्त बातें नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
महापौर श्री पाल ने आगे कहा कि मोनो के लिए आम जनता आगामी 28 फरवरी तक अपना सुझाव और डिजाईन निगम को भेज सकती है। मुझे उम्मीद है कि 6 लाख की इस आबादी वाले भिलाई के लोगों द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे सुझाव और डिजाईन  आयेंगे।

जिनका मोनो का डिजाईन सलेक्ट होगा उसको एनजीओ के माध्यम से 21 हजार रूपये और प्रशंसा पत्र के साथ उनका सम्मान किया जायेगा।
महापौर नीरजपाल ने कहा कि अब गर्मी दिन प्रतिदिन बढते जा रही है, गर्मी के दिनों में निगमवासियों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए निगम प्रशासन पूर्ण रूप से गंभीर है। अमृत मिशन की अधिकारियों की लगातार बैठक ले रहा हूं। निगम के सभी क्षेत्रों में जनता तक पूर्ण रूप से पानी कैसे पहुंचाया जाये इसके लिए ऐसा रूप रेखा तैयार किया जा रहा है कि कहीं भी टैंकर से पानी पहुंचाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
मोटर से पानी खींचने वालों पर कार्यवाही के दिये निर्देश

महापौर ने कहा कि हर साल शिकायत आती है कि निगम के पाईप से लोग मोटर लगाकर पानी खीच लेते है जिसके कारण बहुत लोगों को पानी नही मिल पाता। इसलिए जो लोग निगम के पाईप में मोटर लगाकर पानी खींच रहे हैं,उनपर कार्यवाही करने और उनके मोटर पंप जब्त करने का निर्देश मेरे द्वारा दिया गया है।
अवैध प्लाटिंग पर लगातार हो रही है कार्यवाही

महापौर ने शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग की बात करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र खासतौर से कोहका और कुरूद्ध क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बड़े ही तेजी से हो रहा था, निगम प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर अवैध प्लाटिंग को रोकने लगातार कार्यवाही कर रही है। जमीन है तो भू-माफिया सक्रिय रहेंगे ही। जमीन को अवैध प्लाटिंग के बचाने के लिए लगातार कार्यवाही हो रही है,मौके पर कोई भूमाफिया नही रहता है, इसलिए वहां मुरम सहित जो भी सामग्री रहती है, निगम उसे जब्त कर लेती है और एफआईआर दर्ज कराती है।
इस दौरान एमआईसी मेंबर केशव चौबे, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गवई एवं रीता गेरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button