Uncategorized
सहायक जनसंपर्क अधिकारी को ससम्मान दी गई विदाई,
जांजगीर-चांपा, – जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-चांपा में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी रमेश भार्गव को उनका स्थानांतरण जांजगीर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर हो जाने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उन्हें साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर ससम्मान विदाई दी गई। उपसंचालक सहारे ने भार्गव की कार्यप्रणाली और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की गई। उन्होंने श्री भार्गव के उज्जवल भविष्य की कामना की। भार्गव ने गत करीब 10 वर्षों से जांजगीर में अपनी सेवाएं दी। मृदुभाषी और ब्यवहारकुशल होने के कारण भार्गव का मिडिया से भी आत्मीय संबंध रहा।इस अवसर पर वरिष्ट उप संचालक एम.आर. सहारे, सहायक ग्रेड-3 , देवेन्द्र कुमार यादव, गोपाल दुबे, संतोष कुमार साहू बिजमा राजपूत, मनीष सूर्यवंशी उपस्थित थे।