*श्रीमद्भागवत कथा पुराण का श्रवण से अंत: करण शुद्ध हो जाता है:- योगेश तिवारी*
*(नेवनारा में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा श्रवण के लिए पहुचे किसान नेता योगेश तिवारी)*
बेमतरा:- बेरला विधानसभा के ग्राम नेवनारा में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा श्रवण के लिए किसान नेता योगेश तिवारी पहुचे। इस दौरान किसान नेता ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर, क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की । गांव के सिद्ध चंडी माता के मन्दिर में हर साल की तरह स्वामी वीतरागता महराज के मार्गदर्शन में माघी पूर्णिमा मेला आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले पचास वर्षों से लगातार इस मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर में भागवत पुराण और रुद्र महायज्ञ और 15 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन भव्य मेला आयोजित होगा। मेले में बेमतरा ज़िला समेत अन्य जिलों के भक्तो का आगमन होता है। इसकी जानकारी चंडी मंदिर ट्रस्ट समिति के संरक्षक योगश तिवारी और अध्यक्ष प्रहलादअग्रवाल ने दी।
*यह कथा भवसागर तारने वाली है*
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा पुराण का श्रवण से अंत: करण शुद्ध हो जाता है। सात दिनों की कथा सुनना तभी सार्थक माना जाता है कि जब हम भगवान द्वारा बताए गए रास्तों पर चलते हैं। यह कथा मनुष्य को इस भवसागर से तार देने वाली है। मनुष्य को अपने जीवन में सदैव गुरु बनाना चाहिए। परमपिता परमात्मा की बनाई हुई सभी वस्तुओं से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। श्रीमद्भागवत पुराण हम सभी को जीवन यापन करना सिखाती है।