सीजू एन्थोनी ले ली राजस्व सलाहकार समिति की बैठक
भिलाई। आज राजस्व सलाहकार समिति की बैठक समिति के प्रभारी सीजू एन्थोनी ने ली। इस बैठक में समिति के सदस्य अभय कुमार सोनी, सुरेश वर्मा, सुजाता, राजेश चौधरी, गिरिजा बंछोर, वीणा चन्द्राकर, एम.लक्ष्मी गोपाल, सचिव एवं राजस्व अधिकारी एन0 आर0 रत्नेश सहायक अभियंता अनिल सिंह, अधीक्षक सम्पत्तिकर बी0एल0 असाटी, लिपिक नहकर यादव एवं देवराज सिंह राजपूत उपस्थित थे। बैठक में शहर के सौन्दर्यीकरण को दृष्टिगत् रखते हुए पुराने होर्डिंग्स की जगह यूनीपोल लगाने हेतु विषय पर चर्चा की गई। सीजू एन्थोनी प्रभारी एवं सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम शहर में वर्तमान में अवैध रुप से लगे होर्डिंग्स जो कि समयावधि पूर्ण होने उपरान्त भी लगे हुए है को तत्काल हटाने हेतु जोन आयुक्त को अंतिम नोटिस जारी करने कहा गया। इसके पश्चात् यूनीपोल हेतु पूर्व निर्धारित नियम शर्तों में संशोधन करते हुए पुन: निविदा हेतु महापौर परिषद् की बैठक में रखने हेतु निर्णय लिया गया। यूनीपोल के स्थल चयन एवं स्पेसिलिटी हेतु जोन स्तर पर अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में एक समिति गठन की अनुसंशा की गई है। जिसमें सदस्य के रुप में जोन के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं राजस्व प्रभारी को शामिल किए जाने पर विचार हुआ एवं बजट हेतु आय व्यय पत्रक पर भी चर्चा की गई।