छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सात लोगों को भरना पड़ा 7200 रूपये का जुर्माना

कचरा फैलाने, प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करते पकड़े जाने पर की कार्यवाही 

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अभियान चला कर कचरा फैलानेप्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है बावजूद दुकानदारों द्वारा अवैधानिक कार्य लगातार किया जा रहा है जिसके कारण आज महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकरआयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने सासत दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर उनसे 7200 रुपये जुर्माना वसूल की गई। उन्हें समझाया गया कि दोबारा यह कृत्य न करें अन्यथा दो गुना जुर्माना राशि वसूल किया जावेगा। कार्यवाही के दारौन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रास्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावीसंतोष भट्टमुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपालसुरेश भारतीएवं वार्ड क्षेत्र के सफाई सुपरवाईजर व कामगार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि महापौर एवं आयुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पोटियागिरधारी नगर क्षेत्र की सफाई का निरीक्षण किया गया। गिरधारी नाला के पास डॉ. जितेन्द्र कंसारी एवं जितेन्द्र कुमार द्वारा अपने दुकानों का मेडिकल वेस्ट नाला किनारे फेका गया था। स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनों दुकानदार से कचरा फैलाने के कारण उनसे 1000-1000 जुर्माना लिया गया। इसी प्रकार पोटिया चैक के पास ब्रजभूषण यादव के पान ठेला का कचरा झिल्लीपन्नी आम रास्ते पर फैला हुआ मिला। ब्रजभूषण से कचरा फैलाये जाने पर 500 रुपये जुर्माना लिया गया।
वार्ड पोटियकला वार्ड चैक के पास साजिद कुरैशीशहजाद अहमदकावेन्द्र साहू राजेन्द्र जायसवाल शराब भट्टी अहाता के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन में सामान बेचते पाया गया । उनके दुकानों के साथ डिस्पोजल गिलासझिल्लीपन्नी फैला हुआ पाया गया। सभी से कुल 4700 रुपये जुर्माना वसूल कर उन्हें चेतावनी दी गई।

यह भी देखें

Related Articles

Back to top button