खास खबरदेश दुनिया

लता मंगेशकर के निधन से सदमे में कुमार सानू, बोले- ‘लगा जैसे मां को खो दिया’

भारत रत्न (Bharat Ratna) और ‘स्वर कोकिला’ (Nightingale of India) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन ने बॉलीवुड को ही नहीं, पूरे देश को बड़ा झटका दिया है. सुर साम्रज्ञी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. मगर कहते हैं ना, महान कलाकार मरते नहीं, वो अमर हो जाते हैं, वैसे ही लता मंगेशकर भी आज अमर हो गई हैं. हालांकि, उनके जाने से पूरे देश में सन्नाटा पसर गया है. सिंगर कुमार सानू के लिए भी यह क्षण बेहद मुश्किल है.

लता मंगेशकर के निधन की खबर जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई. लोग अपना दुख जाहिर करने लगे. वहीं कुमार सानू का कहना है कि लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर उन्हें ऐसा लगा, जैसे उन्होंने अपनी मां को खो दिया. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कुमार सानू ने लता मंगेशकर के निधन पर अपने भाव व्यक्त किए हैं.

कुमार सानू ने कहा कि वह जानते थे कि लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन वह ये नहीं जानते थे कि उनकी हालत इतनी खराब है कि उनका निधन हो जाएगा. कुमार सानू ने कहा- ‘लता जी नहीं हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कि मां नहीं हैं.’ दरअसल, कुमार सानू ने कई गानों में लता मंगेशकर के साथ काम किया था. ऐसे में उनका कहना है कि उन्हें लता जी से काफी कुछ सीखने को मिला था.

लता मंगेशकर के साथ पहली रिकॉर्डिंग को याद करते हुए वह कहते हैं- ‘पहली रिकॉर्डिंग नया सावन, उन्होंने मेरे बगल में खड़े होकर गाया था. मैं डरा और घबराया हुआ था. लेकिन, उस समय उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया और फिर हमने साथ में ढेरों गाने गाए.’

 

बता दें, लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ढेरों राजनेताओं से लेकर कई सेलेब्स ने भी शोक जाहिर किया है. सोशल मीडिया के जरिए सुर साम्रज्ञी के फैन और पूरा देश उनके जाने पर अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. हर कोई उनके जाने के गम में है. आपको बता दें कि वो पिछले 28 दिनों से अस्पतालम में भर्ती थीं और कोरोना से संक्रमित थीं. उन्हें निमोनिया भी हुआ था. उनके निधन से शोक की लहर है.

Related Articles

Back to top button