मनोरंजन

काचा बादाम गाना हुआ इंटरनेट पर फेमस जाने किसका गाया हुआ ये गाना….

काचा बादाम गाना हुआ इंटरनेट पर फेमस जाने किसका गाया हुआ ये गाना….

इन दिनों पूरा इंस्टाग्राम पर कांचा बादाम बेचने पर लगा हुआ है लोगो ने काचा बादाम बेचने वाले के गाने पर बिप्स डालकर उसे क्यूरोग्राफ कर दिया ग्रामीण मूंगफली बेचने वाला के गाने पर रील्स बना रहा है।
मगर इन दिनों वीडियो देखने पर कई सारे सवाल आते हैं यह गाना कहां से आया किसने बनाया इसका मतलब क्या है इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बता रहे हैं काचाा बादाम गाना भूबन बादायकर एक मुमफली बेचने वाले का दिमाग की उपज है भूबन वेस्ट बंगाल के वीरभूम जिले के रहने वाले हैं वह कुरालजुरी गांव में पत्नी और 3 बच्चे के साथ रहता हैं घर चलाने के लिए बाइक से घूम घूम कर मूंमफली यानी बांग्ला में काचा बादाम बेचता हैं वह किसी नए गांव पर जाता हैं तो काचा बादाम वाला झिंगल गा कर लोगों को बुलाते हैं उनका यह गाना बाउल लोकगीत से प्रेरित है वह पैसे के साथ घर के टूटे-फूटे चीजों के बदले बी बादाम दे देता हैं जिससे दो से तीन सौ रुपए तक कमाई हो जाती हे वह पिछले 10 सालों से काम करते आ रहे हैं भूबन का यह गाना नवंबर 2021 में इंटरनेट पर पहुंचा भूबन बताते हैं कि उनका यह गाना इंटरनेट पर किसने वायरल कर दिया ये जानकारी नहीं वो बताते है एक शख्स आया और उसकी गाने की तारीफ की थी उसी ने वीडियो बना दिया भूबन ने उसका नाम तक नहीं पूछा क्योंकि अपने काम में लगे हुए थे किसी म्यूजिशियन ने इस गाने को रीमिक्स कर दिया फिर क्या था इंटरनेट पर काचा बादाम धुन छा गया इस गाने पर लोगों द्वारा अपना वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं ये देश में नहीं विदेश में भी धूम मचा रहा हे आप भी सुनें ये गाना …

Related Articles

Back to top button