3 लाख से शुरू होती है कीमत, बाइक जितने खर्च में हो जाती हैं मेंटेन, देखें पूरी लिस्टPrice starts from 3 lakhs, the bike costs as much as maintenance, see full list
नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल बढ़ती कीमत ने आज के वक्त में कार चलाना काफी महंगा कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप आपके लिए इलेक्ट्रिक या सीएनजी कार सबसे बेस्ट रहेगी.
CNG कार पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में सस्ती आती हैं साथ ही इनका मेंटेनेंस भी सस्ता होता हैं. वहीं इस समय देश में CNG की रेट 73 Kg से भी कम है. ऐसे में CNG कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो को 6 वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया है. इसके सभी वेरिएंट में आपको CNG का ऑप्शन मिलेगा. वहीं इसके बूट स्पेस की बात की जाए तो आपको इसमें 177 लीटर का स्पेस मिलेगा. मारुति सुजुकी ने इस कार में 0.8 लीटर का इंजन दिया है. जो 48 ps की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 3 लाख 15 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4 लाख 82 हजार रुपये है.
Wagon r CNG
मारुति ने Wagon r के सीएनजी वेरिएंट में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें वॉल्वो स्टाइल में टेल लाइट्स दी गई हैं. वहीं पीछे दिया गया काले रंग का सी-पिलर रिअर विंडो और टेलगेट को टच करता है. कुल मिलाकर देखें को नई वैगन आर का डिजाइन बॉक्सी लुक दे रहा है. मारुति Wagon r के CNG वेरिएंट में आपको 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा. जो 5500 आरपीएम पर 68ps की पावर और 2500 आरपीएम पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.83 लाख और 5.89 लाख रुपये है.
Hyundai Santro
हुंडई की Santro में आपको CNG का ऑप्शन मिलता है. इसके माइलेज की बात की जाए तो आपको 30.48km प्रति किग्रा का माइलेज देती है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4 लाख 28 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6 लाख 38 हजार रुपये है.
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली Grand i10 Nios का अपडेट वर्जन कंपनी ने अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था. इस कार में कंपनी ने CNG का ऑप्शन दिया था. हुंडई ने इस कार में 1.2लीटर का इंजन दिया है जो 62 ps की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह कार 20.7km का माइलेज देती है और इसकी कीमत 7 लाख 07 हजार रुपये है.
Hyundai Aura
हुंडई ने 5वीं जनरेशन की Aura में सीएनजी का ऑप्शन दिया है. ये कार BS6 मानक पर आधारित है और इसमें आपको 1.2लीटर का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. जो 83ps की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो ये कार 25.4km का माइलेज देती है और इसकी कीमत 7 लाख 74 हजार रुपये है.