Uncategorized

*गरीब किसान युवा, मजदूर व कर्मचारी हितैषी बजट – शिवझड़ी*

बेमेतरा/बेरला:- नगर पंचायत पार्षद व भाजयुमो महामंत्री शिवझड़ी सिन्हा ने देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत २०२२-२३ के आम बजट का गरीब किसान युवा व मजदूरों सहित कर्मचारी हितैषी बजट बताते हुए इसे जन हितैषी बजट तथा इसके लिए उन्होंने वित्तमंत्री सहित देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का बधाई दी है। किचन से लेकर किसानो की राहत देने वाली इस बजट के संबंध में श्री सिन्हा ने कहा कि वित्तमंत्री जी ने जहां देश के दिव्यांग व उनके माता-पिता को टेक्स में छुट देकर राहत दी है वही किसानों को कृषि कार्य में उपयोग होने वाले सभी सामानों में लगने वाले टेक्स मे छुट देकर देश की कृषि व्यवस्था को एक मजबूत आधार दिया है। वित्तमंत्री जी ने सबसे बड़ा उपकार सहकारी समितियों पर किया है। क्योंकि ज्यादातर सहकारी समितियां कर्ज में डूबी हुई है उसे उबारने के लिए न्युनतम कर लगाकर राहत दी है। इसी तरह कर्मचारियों के पेंशन टेक्स में छूट देकर उन्हें लाभ पहुंचाया है। वित्तमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रतिबद्धता दक्र्षाते हुए कपड़ा, चमड़ा जूता कृषि के सभी सामान सस्ती कर तथा आज कल हर हाथों का गहना बने मोबाइल व चार्जर को सस्ता कर हर वर्ग के लिए राहत का पिटारा जोड़ा है। वही हीरा जैसे ज्वेलरी व अन्य वैभव के सामान लैपटाप आदि को सस्ता कर वित्तमंत्री जी ने हर गरीब मध्यम वर्ग व किसानेां के दिल को छुआ है। श्री वर्मा जी ने कहा वित्तमंत्री ने युवाओं के लिए ६० लाख नौकरी के अवसर तक्ष कर्मशियल गैस सिलेण्डर सस्ता कर इन वर्गों को राहत दी है वही किप्टो के देशोंं में ३० प्रतिशत टैक्स लगाकर तथा छापामार में जप्त चल-अचलसम्पत्ति में पूरा सरकार का टक व सोलर पावर प्रोडक्शन सहित स्टीटअप टेक्स में एक साल की छूट सहित कारपोरेटर शुक्ल १८ से घटाकर १५ प्रतिशत किये जाने से आक्षेत्र में काफी फायदा मिलेगा। वित्तमंत्री ने सबसे बड़ा कदम राज्यों को मजबूती देने के लिए बिना ब्याज के एक लाख करोड़ की आर्थिक मदद देने का उठाया है। इससे पता चलता है, कि देश के उर्जावान प्रधान मंत्री सभी वर्ग की हितों का किस कदर सोच रखते है।

Related Articles

Back to top button