छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज होगा थैंक्यू भिलाई कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। शपथ फाउंडेशन भिलाई के कोर कमेटी के सदस्यों का 2 फरवरी सुबह 9 बजे शहीद स्मारक उद्यान में होने वाले आयोजन थैंक्यू भिलाई की रूपरेखा व रणनीति तैयार करने हेतु कल्याण कालेज के गोविंद चौहान क्रिकेट अकादमी ग्रांउण्ड में बैठक हुई। इस दौरान हर साल की तरह इस साल भी भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे समाज, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, कला, संगीत, नृत्य में सेवा देने वाले व भिलाई का नाम रौशन करने वाले विशिष्ट व प्रबुद्धजनों को शपथ फाउंडेशन की जूरी द्वारा नौ रत्न व 9 विशिष्ठ सेवा सम्मान  को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में शपथ फाउंडेशन के संरक्षक व भिलाई शहर से पूर्व अंतरास्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी  राजेश चौहान, संरक्षक व पूर्व सी एस पी वीरेन्द्र सतपथी, अध्यक्ष  अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य, कल्पना स्वामी, रश्मि सागर, पुष्पा पटेल, विकास जायसवाल, अभिजीत पारख, सूरज साव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button