देश दुनिया
अमीत शाह फहराएंगे कश्मीर में झंडा

सबका संदेश न्यूज़ दिल्ली. मोदी और अमित शाह की जोड़ी एक के बाद एक धमाके करने में जुटी है. पिछले एक महीने में मोदी सरकार पार्ट टू ने इतने धमाके किये हैं कि देश की राजनीति में उथल पुथल मच गई है. अब अमित शाह एक औऱ धमाका करने वाले हैं.
सरकारी सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त को अमित शाह कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. सरकार की योजना श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराए जाने की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 15 अगस्त को श्रीनगर दौरा कर सकते हैं.
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अमित शाह पहली बार लद्दाख का भी दौरा करेंगे. वे 17 अगस्त को लद्दाख जाएंगे. वहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अभी तक 15 अगस्त को कश्मीर के लाल चौक पर सीआरपीएफ तिरंगा फहराती रही है
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117