Uncategorized

रतनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार, बैटरी चोरी और डीजल चोरी का खुलासा

रतनपुर –  थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों ने एक फार्म हाउस में घुसकर बैटरी चोरी की घटना की अंजाम दिया था। इसके अलावा उन्होंने डीजल चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिकेत कौशिक, राहुल उपाध्याय और धर्मपाल प्रभाकर ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इन आरोपियों ने मोटरसाइकिल में आकर घटना को अंजाम दिया, उन्होंने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि 1 माह पूर्व ग्राम लखराम में फ्लाई अश ब्रिक्स कंपनी में दो ट्रैक्टर में डीजल चोरी की गई थी, इसके अलावा एक फॉर्म हाउस के कोठार के सामने खड़े महिंद्रा ट्रैक्टर में लगे बैटरी को भी चोरी कर ले गए थे। इन दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा किया। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस जवान प्रवीण कुमार पांडे, दीपक मरावी, कीर्ति पैकरा, रामदेव टोप्पो की मुख्य भूमिका रही। वहीं, पुलिस के साथ-साथ फॉर्म हाउस के मालिक अंकित गौरहा और उनके चौकीदार की भी भूमिका रही। पुलिस ने एक अन्य फरार आरोपी के पकड़े जाने पर अन्य डीजल चोरी, बैटरी चोरी और अन्य चोरी का खुलासा होने की उम्मीद जताई है।

Related Articles

Back to top button