ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के पदाधिकारियों ने ली अपने प्रभार क्षेत्र में बैठक

रतनपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा कुछ दिन पूर्व बुथ गठन के सदस्यों को सुनिश्चित करने एवं हर वार्डो में सदस्यता अभियान में तेजी लाने हेतु ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालय से वार्ड प्रभारियों की सूची जारी की गई जिसमें ब्लॉक पदाधिकारियों को अलग अलग वार्ड सौपे गए जिसमें वार्ड 14 एवं 15 में मीडिया प्रभारी रवि रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक तम्बोली, प्रवक्ता राजा रावत ने आज अपने दोनों वार्डो के चारों बुथ में जाकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, जिसमें उन्होंने बूथों में बैठक भी ली साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम का निर्देश भी लोगो को बताया जिसमें उन्हें बुथ कमेटी में किस प्रकार से कार्य करना है साथ ही दोनों वार्डो में सदस्यता अभियान भी पूर्ण किया गया, बता दे कि 16 जनवरी तक पदाधिकारियों को अपने प्रभार वाले वार्डो के बुथ में बुथ गठन एवं सदस्यता अभियान भी पूर्ण करने का आदेश है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ बुथ कमेटी गठन एवं सदस्यता अभियान को बेहद गंभीरता से लेते हुए स्पस्ट आदेश जारी करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यो को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण कर मुख्यालय में सौपना है इस बुथ गठन एवं सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए प्रदेश मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई थी जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, चंदन यादव,प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद रहे थे जिसके बाद सदस्यता अभियान को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही पूर्ण करने के आदेश भी जारी किए थे, जिसके बाद प्रत्येक जिले के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष को निर्देशित भी किया गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने हर कार्यो की तरह इस कार्य को भी गंभीरता पूर्वक लेते हुए बैठक से ही वार्डो में प्रभारियों की सूची जारी कर दी जिसमे उन्होंने 16 जनवरी तक किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करने के साफ निर्देश है । आज वार्ड 14 एवं 15 के चारो बूथों में हुई बैठक में वार्ड प्रभारी एवं ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रवि रावत,उपाध्यक्ष अशोक तम्बोली, प्रवक्ता राजा रावत, महामंत्री यासीन अली,अय्यूब मेमन, पूर्व पार्षद भान सिंह जगत,डॉ.विमल कुमार ध्रुव,अश्विनी कौशिक, रजत कश्यप सहित वार्ड के बिसाहू प्रधान,मुन्ना नेताम, सुजाता गोंड़, संतोषी नेताम,मनोहर साहू,हीरा बाई, अफजल बेग,रीना मानिकपुरी, राजेन्द्र कौशिक, अजय भार्गव, बृहस्पति कौंशिक, अनिता कौंशिक,श्रवण कुमार, उमेश कुमार,दुवासिया जगत,साधना जगत,शंकर जुलहा सहित अन्य जन उपस्थित रहे ।