राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की मानिटरिंग
दुर्ग। चरोदा ज्योति विद्यायल मे छत्तीसगढ राज्य की टीम ने दौरा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की। प्रभारी बी ई ईटी ओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि स्टेट ट्रेंनिग ऑफिसर राकेश वर्मा ने स्कूल के नोडल टीचर्स से दवा की पूर्ति और विपरित परिस्थितियों से बचाव के लिए किए गए इंतेज़ाम की जानकारी ली। प्रिंसिपल ने बताया सभी अभिवाको को सूचित कर दिया गया है। सभी वर्ग के छात्र छात्राएं दवा का सेवन कर रहे है। आर एच ओ सय्यद असलम ने बताया कि कृमि बच्चों के पेट में होने से खून की कमी, कुपोषण ,मानसिक विकास में कमी , बच्चों में कुपोषित होना इसका प्रमुख कारण है। इससे बचने के लिए नंगे पैर नही घूमें,सप्ताह में नाखून काटना,भोजन से पहले हाथ धोना एवं सौच के पश्चात हाथ धोना चाहिए। टीम ने पाटन विकास खंड के पंचायत पचपेड़ी के अधीन प्राथमिक विद्यालय में का भी मुआयना किया। जिसमें कुल 101 दर्ज छात्र छात्राएं में 89 को दवा खिलाएं गए। गनयारी आंगन वाडी केन्द्र में कार्यकत्र्ता ने बताया की 1 से 6 साल के बच्चों की सूची बनाएं गया है। शाला मे नही अने वाले शाला त्यागी बच्चे को भी अंगणवाडी केंद्र में दवा खिलाया जायेगा। इस दौरान सी पी एम चरोदा संजू दुबे सी पीएम भिलाई नगर तुषार वर्मा ,स्कूल की प्रधान अध्यापिका आर एच ओ मुरली वर्मा मित्तनीन सुलोचना,रूपा ढीमर, लक्ष्मी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी देखे….