छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग कलेक्टर भूरे ने किया बूस्टर डोज लगवाकर की वैक्सीनेशन की शुरूआत

दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज जिला अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाकर की वैक्सीनेशन की शुरूआत की। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, कोविड आइसोलेशन मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे, सुगम सावंत ने भी बूस्टर डोज लगवाया। डॉ. सावंत ने कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने पर जिले में पहला वैक्सीन लगवाया था।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया, 10 जनवरी को जिले में 32,000 लोग बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस के लोग शामिल हैं।

यह सभी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज को लगवाने के बाद 9 माह का समय पूरा कर चुके हैं। इसके बाद कल से जैसे जैसे इनकी संख्या बढ़ती जाएगी, सभी को बूस्टर डोज लगता जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य विभाग, नगर पलिका निगम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, प्रेस एवं बैंक कर्मचारियों और 60 प्लस के लोगों को वैक्सीन का बूस्टर (प्रिकाशन) डोज लगाने के लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर पूरी तैयारी कर ली है।

18 प्लस व 45 प्लस का भी टीकाकरण जारी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 प्लस और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी वैक्सीनेशन जारी है। सभी लोग निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवा रहे हैं। 18 प्लस में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button