Uncategorized

*दाढ़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सकरी नदी के समीप पुलिया के पास 22 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ सन्दिग्ध युवक को पकड़ा, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही*

बेमेतरा/दाढ़ी:- ज़िला एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं एएसपी- पंकज पटेल, एसडीओपी- राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त थाना- चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत तीन जनवरीको थाना दाढी पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मोढे का रहने वाला गोरानंद रात्रे नाम का व्यक्ति दाढी शराब दुकान की ओर से अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से झोला में शराब लेकर बिक्री हेतु पैदल ले जा रहे है कि सूचना पर थाना दाढी स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर दाढी के गौठान चौक सकरी नदी पुलिया के पास घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी गोरानंद रात्रे पिता भागवत रात्रे उम्र 32 साल साकिन मोढे थाना दाढी जिला बेमेतरा के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब (3,960ml) कीमती रूपये कुल जुमला 1,760/- रूपये को धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

Related Articles

Back to top button