महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना जी के मार्गदर्शन में नव वर्ष के उपलक्ष्य में “नेकी की दीवार” एक नए अंदाज में खोलने का निर्णय
महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना जी के मार्गदर्शन में नव वर्ष के उपलक्ष्य में “नेकी की दीवार” एक नए अंदाज में खोलने का निर्णय लिया गया इस नेकी की दीवार का कुछ अलग ही रूप है सभी जगह देखने को मिलता है कि नेकी की दीवार पर लोग कपड़े रख कर चले जाते हैं पर वह यहां वहां फैले हुए नजर आते हैं और अच्छे वस्त्र को लोग तुरंत ले जाते हैं, महिला जागृति समूह के नेकी की दीवार जो बालमुकुंद स्कूल तालापारा में बनाई गई है जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करना है जैसे कि गर्म कपड़े, कंबल, नए एवं पुराने वस्त्र, साड़ी, अन्य उपयोगी रोजमर्रा के सामान, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें, B.Ed M.Ed की किताब, कॉपी, ग्यारहवीं एवं बारहवीं की किताब, कॉपी, गाइड, स्टेशनरी, ड्राइंग बुक, कर्सिव राइटिंग की बुक्स, स्टेशनरी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, दिव्यांग जनों के लिए वॉकर, हैंड स्पीक जूते, बैग, चप्पल, एवं इस समूह की 100 महिलाओं के द्वारा अपने घरों में जो पुराने एवं उपयोगी सामान रखे हैं उन्हें उन्हें नेकी की दीवार में रखा गया,बचे सामानों को स्कुल से लगे एक कमरे में सुरक्षित रखा गया है, जिन्हें भी आवश्यकता होगी वह वहां से रोज प्रतिदिन 12:00 बजे से 2:00 के बीच जरूरत के सामान ले जा सकते हैं, एवं जो दान करना चाहते हैं वे उसे वहां देकर इस नेक कार्य में सहयोग कर सकते हैं, इसके साथ ही जरूरतमंद लड़कियों एवं महिलाओं के लिए महिला जागृति समूह के द्वारा
नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जा रहा है, जिसमें महिलाएं पीको एवं फॉल तथा सिलाई करके रोजगार प्राप्त कर सकती हैं,और वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं, महिला जागृति समूह का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना एवं महिलाओं को रोजगार प्रदान करने में मदद करना है महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए डॉक्टर रंजना चतुर्वेदी रमाकांत साहू शोभा गुप्ता एवं अलका यतीद्र यादव के द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गई है, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सके । महिला जागृति की सदस्यों ने नववर्ष “नेकी की दीवार” का शुभारंभ करके तथा “पिंक ऑटो” वाली बहनों के साथ मिलकर मनाया, पिंक ऑटो बहनों को भी कंबल, पैड, एवं अन्य आवश्यक सामान देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं सभी ने साथ मिलकर चाय एवं स्वल्पाहार का आनंद उठाया, इस नेक कार्य में वैसे तो महिला जागृति समूह की सभी सदस्यों का सहयोग रहता है परन्तु आज की विशेष सहयोगी बहने डॉ अंजना चतुर्वेदी, रमाकांत साहू, रेनू रानी गौतम, थीं जिन्होंने 2वॉकर एवं 5हैंड स्टिक देकर सहयोग किया,रंजिता दास ने 25 सेनेटरी पेड ,शोभा गुप्ता ने सभी बहनों के लिए स्वल्पाहार एवं चाय ,कुछ आर्थिक सहयोग राशि,रंजिता दास, चुन्नी मौर्य, नंदिनी तिवारी,अनिता दुआ,सुनीता चावला, गरिमा वार्ष्णेय,डॉ,पिंकी गौड़,अलका यतीन्द्र यादव ने करके इस सेवा कार्य को अनवरत रूप से जारी रखने का संकल्प लिया,संगीता साहू ,प्रिया केसरवानी ने भी किताब,कॉपी,खिलौने, एवं उपयोगी कपड़े देकर सहयोग किया,ममता भारेल जी और से भी खिलौने एवं छोटे बच्चों के लिए उपयोगी कपड़े दिए गए नेकी की दीवार में एवं महिला जागृति समूह का निःशुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में सहयोगी बहनों का समूह की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने आभार व्यक्त किया एवं समूह की सभी सखियों से निवेदन किया कि पिंक ऑटो का अधिक से अधिक उपयोग करे ताकि उनका काम भी अच्छे से चले और हम महिलाएं सुरक्षित भी रहे।