*धान उपार्जन कार्य मे समिति प्रबंधकों की अहम भूमिका, कलेक्टर ने ली बैठक*
बेमेतरा:- सेवा सहाकारी समितियों मे कार्यरत समिति प्रबंधकों की बैठक आज जिला पंचायत सभा कक्ष मे आयोजित की गई जिसमें विभागीय काम काज की समीक्षा के दौरान तकाबी ऋण वसूली, लिंकिंग, खाद-बीज के भण्डारण एवं उठाव प्रमुख रुप से शामिल हैं। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने समिति प्रबंधकों के कार्याें की सरहना करते हुए करते हुए कहा कि शासन का महत्वपूर्ण अभियान समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य मे समिति प्रबंधकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान जिलाधीश ने सभी प्रबंधकों को नये कैलेण्डर वर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी। श्री भोसकर ने कहा कि 31 जनवरी तक धान उपार्जन कार्य मे आप सभी जवाबदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं और बेमेतरा जिले को एक अलग पहचान स्थापित करने मे कुशलता पूर्वक कार्य करें। सभी सहकारी समितियों मे शुन्य प्रतिशत शार्टेज के लक्ष्य को हाशिल करना है।
बैठक मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के परिक्षेत्राधिकारी एस के निवसरकर, खाद्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल, उप पंजीयक सहकारिता जे. खलखो, जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर के वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविन्द वर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री आशुतोष कोसरिया सहित समिति प्रबंधक उपस्थित थे।