छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
खुसीपार में फर्जी वोटिंग को लेकर आपस में भिड़े समर्थक,पुलिस भांजी लाठी,कईयों को लगी चोट

भिलाई निगम के न्यू खुर्सीपार के राधा कृष्ण मंदिर वार्ड 47 में चुनाव के अंतिम समय में फर्जी वोटिंग होने का हल्ला होने पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये। इसकी जानकारी मिलते ही खुर्सीपार टीआई दल बल के साथ वहां पहुंच गये और स्कूल परिसर से बाहर निकालने लगे इसी दौरान ंस्कूल परिसर के गेट पर ये आपस में भिड़ गये और देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और पुलिस को लाठी भांजना पड़ गया।
इस दौरान आरआई और दुर्ग कोतवाली टीआई भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने के लिए दौड़ाने लगे इस दौरान कई समर्थक गिरते पड़ते भागने लगे इस दौरान एक व्यक्ति के सर पर चोट लग गई और उसको दो टांके लगाने पड़े तो कई समर्थकों को हल्की चोट आई। इस दौरान एसएसपी मीणा और एएसपी संजय घ्रुव और एएसपी ग्रामीण वहां पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ।





