नगर निगम चुनाव के लिये मतदान दल केंद्रों में पहुंचा, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटिंग Polling teams reached the centers for municipal elections, voting will start at 8 am
नगर निगम चुनाव के लिये मतदान दल केंद्रों में पहुंचा, सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटिंग
बिलासपुर,
19 दिसंबर 2021
नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, संजय गांधी नगर में हो रहे पार्षद पद के लिये हो रहे उप-चुनाव के लिये रविवार को मतदान दल केंद्रों में रवाना किये गये।
बर्जेश स्कूल में इन दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सभी मतदान दल अपने निर्धारित केंद्रों में पहुंच चुके हैं। प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान कर्मी हैं। प्रत्येक दल के साथ दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
मतदान कल 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
वार्ड 29 में कुल 7107 मतदाता हैं जिनमें से 3538 महिला, 3567 पुरुष तथा दो अन्य हैं।
वार्ड उप-चुनाव के लिये 8 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 1 शासकीय प्राथमिक शाला भवन घोड़ादाना, तारबाहर है तथा मतदान केंद्र क्रमांक 2 से केंद्र क्रमांक 8, कुल सात मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद योजना से संचालित, स्व. शेख गफ्फार, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पानी टंकी के पास तारबाहर में बनाये गये हैं।
मतदान के पश्चात् मतपेटियों को बर्जेश स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में 20 दिसंबर को ही शाम को जमा किया जायेगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583