*देवरबीजा स्कूल के नए प्राचार्य ने अनुशासन को लेकर स्टॉफ की ली बैठक, व्यवस्था सुधारने विभिन्न बिंदुओं पर की गयी चर्चा*
रिपोर्टर-✍🏻मुदस्सर मोहम्मद
*बेमेतरा/देवरबीजा:-* ज़िला के देवरबीजा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में नए प्राचार्य बिरेन्द्र देवांगन ने विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था के लिए शिक्षकगणों की बैठक ली। जिसमे स्टॉफ के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा-मशविरा कर अनुशासन के खिलाफ कार्य करने पर विद्यार्थियों सहित स्टॉफ को भी सख्त हिदायत दी। जिसमे स्कूल रोजाना नियत समय पर खुलने के पश्चात बच्चो के साथ सभी स्टॉफ का भी नियत समय पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया।वही स्कुल में दाखिल होते ही किसी भी प्रकार से , बाइक मोबाइल लाते पाए एवं अन्य पांबदी कार्यो में संलिप्त पाए जाने पर दण्डित करने की बात कही।।वही समय समय पर सभी क़क्षाओ का विषयवार पढाई कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य नियम- कायदे कानून भी बनाकर उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की बात दोहराई।साथ ही बच्चो को वृक्षारोपण व अन्य जागरूक कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाने प्रेरित करने को कहा। गौरतलब हो कि पखवाड़े भर पूर्व स्कुल के कुछ बच्चो द्वारा खुलेआम क्लास में बैठकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड किया गया था, जिसके जानकारी ज़िला शिक्षा प्रशासन को मिलने के उपरांत विभागीय अफसरो द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर सख्ती से जवाबदेही तय किया गया और प्रभारी प्राचार्य को पदमुक्त कर नए प्राचार्य की नियुक्ति दे दी गयी। फलस्वरूप नए प्राचार्य ने पदभार सम्भालते ही एक्शन मोड में नज़र आ रहे है, इसी कड़ी में विगत दिनों स्टॉफ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।