मुस्कुराता बस्तर “नीरज साहित्य श्री सम्मान- 2019” से झीलों की नगरी भोपाल में हुए सम्मानित

कोंडागांव। छत्तीसगढ़, कोंडागांव के युवा लेखक एवं जनकवि विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर को महाकवि गोपालदास ‘नीरज’ की स्मृति में हिन्दी भवन भोपाल में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम ‘नीरज स्मृति काव्य महोत्सव-2019’ महोत्सव में उनके साहित्यिक, फिल्म, गीत, रंगमंच व हिन्दी जनजातीय साहित्य में उल्लेखनीय अवदान के लिये “नीरज साहित्य श्री सम्मान-2019” से नवाजा गया। विश्वनाथ देवांगन के साथ ही भारत के सभी राज्यों से प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभाओं का सम्मान विश्व हिन्दी रचनाकार मध्यप्रदेश भोपाल ईकाई के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ बस्तर कोंडागांव के रहने वाले युवा कलमकार की रचनाओं का प्रसारण समय समय पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के द्वारा भी किया जाता रहा है।
इनको इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, साहित्यिकारों, खेल, फिल्म व संगीत से जुड़े लोगों ने बधाई प्रेषित किया है |