आसानी से दोबारा संक्रमित कर सकता है ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट! WHO प्रमुख ने दी चेतावनी ‘Omicron’ variant can easily re-infect! WHO chief warned
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/Coronavirus-Omicron-001-1200-shutterstock.jpg)
जेनेवा. कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) डेल्टा (Delta) से भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है. इस बात की आशंका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जताई है. संगठन का कहना है कि शुरुआती डेटा से पता चलता है कि ओमिक्रॉन पहले वायरस से संक्रमित हो चुके या टीका हासिल कर चुके व्यक्ति को भी शायद आसानी से अपना शिकार बना सकता है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में हल्की बीमारी नजर आ रही है. WHO का कहना है कि इसे लेकर अभी और स्टडी की जरूरत है
पत्रकारों से बातचीत में WHO प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसिस ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका से आ रहा डेटा बताता है कि ओमिक्रॉन वायरस से दोबारा संक्रमित होने का जोखिम ज्यादा है.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ सबूत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि डेटल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन हल्की बीमारी का कारण बनता है.’ उन्होंने देशों से ओमिक्रॉन के व्यवहार को समझने के लिए निगरानी बढ़ाने की अपील की है.
भले ही ओमिक्रॉन कम खतरनाक बीमारी का कारण बन रहा है, लेकिन टेडरोस ने वायरस की निगरानी कम करने के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि किसी भी लापरवाही से अब जान जा सकती है. WHO के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रेयान ने बताया कि अब तक का डेटा बताता है कि वेरिएंट फैल रहा है और शायद यह डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि इसे रोका नहीं जा सकता.’उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसका मतलब है कि वायरस इंसानों के बीच फैलने में ज्यादा कुशल है. और इसलिए हमें अपने वायरस फैलने की चेन को तोड़ने के लिए खुद को सुरक्षित रखने दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासों को दोगुना करना होगा.’ भले ही नया वेरिएंट पिछले वेरिएंट्स से कम खतरनाक हो, लेकिन अगर यह तेजी से फैलता है, तो यह ज्यादा लोगों को बीमार कर सकता है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं और ‘ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है.’WHO एक्सपर्ट्स ने टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जैसा कुछ डेटा संकेत दे रहे हैं कि भले ही वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ कम सुरक्षा दे, लेकिन यह फिर भी गंभीर बीमारी के खिलाफ बड़ी सुरक्षा देगा.