Uncategorized

*प्रभारी सचिव ने किया आधा दर्जन धान उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण*

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ शासन के तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और प्रशिक्षण विभाग के सचिव एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने आज शुक्रवार को बेमेतरा जिले धान संग्रहण केन्द्र लेंजवारा (सरदा) के अलावा धान उपार्जन केन्द्र कठिया, जेवरा, कुसमी, सरदा, बीजाभाठ एवं हसदा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में पहुँचे किसानों से चर्चा की एवं किसानों द्वारा धान उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान का उत्पादन, धान का समर्थन मूल्य आदि के बारे में जानकारी ली। सचिव ने खरीदी केन्द्रों मे मानव संसाधन, आर्द्रतामापी यंत्र, उपार्जन केन्द्र मे तौल बाट, पेयजल विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप ठाकुर, खाद्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल सहित जिले के कृषि, सहकारिता, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं उपार्जन केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button