*जन चौपाल के दौरान कलेक्टर ने सुनी लोगों की फरियाद*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 34 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा उपस्थित थे।
आज मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल के दौरान गलत विद्युत मीटर रीडिंग के कारण अधिक बिजली बिल आने, मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम पंचायत जेवरा (एन) मे ट्रांसफार्मर लगाने, जाति प्रमाण पत्र बनावाने, आबादी पट्टा मे नाम परिवर्तन किये जाने, आबादी पट्टा प्रदाय करने, समूह बीमा योजना की राशि भुगतान करने, ग्राम पंचायत सेमरिया के गोठान मे चारागाह बनवाने हेतु, जंगली सुअर के काटने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, पटवारी द्वारा जमीन पर्ची नही चढ़ाने, धान का रकबा कटौती में सुधार हेतु, जमीन संबंधित मामले पर सुनवाई हेतु, ट्रांसफार्मर खराब होने के संबंध मे, कटा हुआ रकबा जोड़े जाने आदि के संबंध मे आवेदन दिए हैं। कलेक्टर ने भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने एवं ऑनलाइन एण्ट्री कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।