![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा:- बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय उप निर्वाचन के अन्तर्गत नगर पंचायत थानखाम्हरिया वार्ड क्र.11 एवं नगर पंचायत देवकर वार्ड क्र.07 मे निर्वाचन को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (ए.आर ओ) नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) श्री विलास भोसकर संदीपान ने एक संशोधित आदेश जारी कर नगर पंचायत थानखम्हरिया वार्ड क्र.11 के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री मोहन लाल झारिया प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार वर्मा सीएमओ थानखम्हरिया होगे। इसी तरह नगर पंचायत देवकर वार्ड क्र 07 के रिटर्निग अधिकारी श्री धनराज मराकाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कोमल ठाकुर सी एम ओ देवकर को बनाया गया हैं।