जिला पंचायत सीईओ ने किया छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण

कोंडागांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नुपुर राशि पन्ना ने स्वयं अपने हाथो से शाला परिसर मे पौधरोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एम.आर.कश्यप, बीआरसी अवधेश पांडे, संकुल समन्वयक सी.एल.माहला एवं जिला पंचायत के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नुपुरराशि पन्ना ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर तथा उनकी सुरक्षा कर पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देना चाहिए।
संस्था के शिक्षक टी.एंकट राव ने कहा की इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करंजी तथा संकल्प टीम के बच्चों ने भी पुरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम मे शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण मे अपनी भूमिका को सुनिश्चित किया। पोधो को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वनमंडल विभाग के रेंज ऑफिसर महेंद्र यदु ने ट्री गॉर्ड के रूप ग्रीन नेट निःशुल्क संस्था को उपलब्ध करवाया जिससे रोपे गए पोधे सुरक्षित रह सके।
संस्था की प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर ने कहा कि शाला परिसर मे लगाये गए लगभग पचास पौधो की देखभाल तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शाला मे बनाये गए ग्रुप सत्यम, शिवम्, सुंदरम व् मधुरम् ग्रुप को दी गई जो अपने स्वयं के ग्रुप से बारी बारी से बच्चों को टीम बनाकर इनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेंगे।
इस मौके पर संस्था की शिक्षिका वत्सला नाग, सुधा सोम, दुलारी साहू, रेणुका किशोर, खेमिन ठाकुर, शिक्षक लम्बोदर पाण्डेय, सुरेन्द्र पटेल, तुलाराम नेताम, शैलेश साहू, रमन ठाकुर, विनोद कश्यप, बुध्मन शोरी, पूर्णिमा ध्रुव, अर्चना, भुवन मानिकपुरी, श्रीधर कश्यप तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।