छत्तीसगढ़
उदय कृति फाउंडेशन बेरला के द्वारा लोगों और कामगारों के बीच मिट्टी से बनी दीप बाटकर स्वदेशी अपनाने का दिये सन्देश

छत्तीसगढ़ बेरला :- उदय कृति फाउंडेशन बेरला के द्वारा लोगों और कामगारों के बीच दीवाली में मिट्टी से बनी दीप बाटकर दिवाली में स्वदेशी अपनाने का एक संदेश देते हुए सभी के बीच दिप वितरण किया गया । जिसमें उदय कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन गौतम ,आशीष सोनी, युगल किशोर पाटिल, मनोज सोनी, अभिषेक सोनी उपस्थित है