दिव्या भारती के पिता का हुआ निधन, साजिद नाडियाडवाला अंत तक रहे उनके पास Divya Bharti’s father passed away, Sajid Nadiadwala stayed with him till the end
मुंबई: एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की 1993 में एक दुखद हादसे में निधन हो गया था. फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) उन्हें आज भी बहुत याद करते हैं. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. साजिद ने उनके निधन के बाद दूसरी शादी कर ली थी, पर वे दिव्या भारती को अपने पैरेंट्स की तरह ट्रीट करते रहे. अब दिव्या के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया है. उनकी अंतिम विदाई में साजिद नाडियाडवाला भी शामिल हुए.
साजिद ने दिव्या के माता-पिता को अपने पैरेंट्स जैसा माना है. वे उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते रहे हैं. जब दिव्या के पिता ओम प्रकाश भारती का कल शनिवार 30 अक्टूबर को निधन हुआ, तो साजिद नाडियाडवाला अपने ससुर के करीब ही थे.
बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि साजिद, दिव्या के पिता के बगल में थे जब उनका निधन हुआ था. वे अगले दिन दाह संस्कार में भी शामिल हुए थे. साजिद के लिए ओम प्रकाश भारती (Om Prakash Bharti) उनके पिता के समान थे.’सूत्र ने आगे बताया, ‘वे दिव्या के माता-पिता को मम्मी-पापा कहते हैं. अब जब ससुर नहीं रहे, तो साजिद किसी बेटे की तरह ही दिव्या की मां की देखभाल करेंगे.’ बता दें कि दिव्या ने 18 साल की उम्र में साजिद से शादी की थी.दिव्या भारती की मृत्यु आज भी लोगों के लिए एक रहस्य है. एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वे थोड़े ही वक्त में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन गई थीं. एक्ट्रेस की मां मीता ने एक बार बताया था कि कैसे उनकी बेटी, साजिद को पसंद करने लगी थीं