Uncategorized

अनुदान प्राप्त शिक्षक संघ की बैठक मिशन प्राथमिक शाला मे सम्पन्न

जांजगीर – शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन जिला जांजगीर चाम्पा की आम सभा का आयोजन मिशन प्राथमिक शाला मे सम्पन्न हुआ विगत दिनो प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे मे पदाधिकारियो व्दारा सभा को अवगत कराया गया ग्यात हो की अनुदान प्राप्त शालाओ के शिक्षको की अनेक मांगे लम्बित है जैसे दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मीयो का संविलियन ना होना ,पदनाम परिवर्तन ,रिक्त पदो पर भर्ती ना होना ,सेवारत शिक्षको को सातवे वेतनमान की दो किश्तो का भूगतान नही किया जाना ! सेवानिवृत शिक्षको व कर्मचारियो को ग्रोज्यूटी उपादान तथा अवकाश नगदीकरण के लिए आबंटन जारी ना होना आदि
उपरोक्त मांगो के संबंध मे संगठन के प्रांताध्यक्ष संजय कुमार दुबे व्दारा शासन को अनेक बार ग्यापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके समस्याएँ यथावत है अतएव शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण हेतु जिला और प्रांत स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए सदस्यो का मत जानने बैठक हुई एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए सर्व सम्मति से बैठक मे निर्णय हुआ एक दिवसीय हडताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओ से सम्पर्क करने की बात स्वीकार की गई स्वस्थ एवं सक्रिय सेवानिवृत साथियो को आन्दोलन मे मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष बसंत तम्बोली के व्दारा दिया गया है

Related Articles

Back to top button