देश दुनिया

भारत और इजरायल दोनों आतंकवाद से पीड़ित बोले नवनियुक्त राजदूत नाओर गिलोन Newly appointed Ambassador Naor Gilone said both India and Israel are victims of terrorism

नई दिल्ली भारत में इजरायल के नवनियुक्त राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि इजरायल भी भारत की तरह आतंकवाद का बड़ा पीड़ित है और इस खतरे से निपटने में वह अपनी क्षमताओं को साझा कर रहा है।

आतंकवाद एक ऐसी बीमारी है जो हमारे क्षेत्र को विशेष रूप से प्रभावित कर रही है, लेकिन चरमपंथ वास्तव में दुनियाभर के लिए खराब है।

दुर्भाग्य से इजरायल भी भारत जैसा बड़ा पीड़ित है। हमने आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी विधियों और इसकी क्षमताओं को विकसित किया है और हम इसे सामान्य रूप से देशों और विशेष रूप से भारत के साथ साझा करके बहुत खुश हैं और हम एक साथ काम कर रहे हैं। हमें आतंकवाद को खत्म करना है, लोगों को एक-दूसरे से बात करनी है, न कि एक दूसरे को मारना है। उन्होंने कोरोना के 100 करोड़ टीके लगाने के लिए भारत को बधाई भी दी।

Related Articles

Back to top button