अजब गजबदेश दुनिया

OMG: मेरठ में बच्चे ने दी मौत को मात, पसलियों से घुसकर कंधे से निकल गया था बांस OMG: The child beat death in Meerut, the bamboo had come out of the shoulder after entering through the ribs

मेरठ. मेरठ में एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. यहां एक बच्चा छत से ऐसे गिरा कि 7 फीट लंबा बांस पसलियों से घुसकर कंधे से निकल गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह यही सोच रहा है कि इस मासूम पर ये कैसी आफत आन पड़ी. बच्चे की हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. कई घंटे के ऑपरेशन के बाद आखिरकार इस बच्चे की जान बच गई. शरीर के आरपार हो चुके बांस को डॉक्टरों की टीम ने बाहर निकाल लिया.यह हादसा मेरठ के थाना गंगा नगर के मामेपुर गांव में हुआ. यहां रहनेवाले आसिफ नोएडा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उनका 12 साल का बेटा शाद अपने तीन दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा था. तभी छत के टीन शेड पर किसी कारणवश बच्चा कूद गया. टीन शेड टूट गया और वह छत से नीचे गिर गया. टीन शेड के नीचे 7 फिट लंबा बांस खड़ा था. जो शाद के लेफ्ट साइड की छाती से घुसकर कंधे से बाहर निकल गया. इस हादसे को देख घर में चीख-पुकार मच गई और बदहवास परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर निजी अस्पताल लेकर भागे.डॉक्टर भी बच्चे के शरीर में घुसे बांस को देखकर हैरान रह गए. डॉक्टरों ने 3 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बांस को उसके शरीर से निकाल लिया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल बच्चा खतरे के बाहर है. डॉक्टरों ने बताया कि बांस बच्चे के लेफ्ट साइड के चेस्ट से होते हुए कंधे के ऊपर निकल गया था. डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़े और हाथ में खून ले जाने वाली नसों के पास बांस धंसा था. बच्चे की हालत काफी खराब थी. काफी खून निकल चुका था, सबसे पहले बच्चे को खून चढ़ाया गया और फिर उसका स्कैन कराया गया. स्कैनिंग के नतीजे के आधार पर डॉक्टरों ने प्लानिंग की और फिर ऑपरेशन कर बांस निकाला गया.बच्चे की मां मुसर्रत का कहना है कि चार बच्चे छत पर गए हुए थे और खेल रहे थे. तभी एक बच्चे ने डंडी मारी तो वह किसी पड़ोस की महिला को लगी और उस महिला ने इन बच्चों को चिमटा फेंक कर मारा, जिससे डरकर बच्चे भागे और शाद टीन शेड पर गिर गया. टीन शेड के टूटने से नीचे खड़े बांस पर बच्चा गिरा, जिससे ये भयानक हादसा हुआ.

Related Articles

Back to top button