टेली कॉम रेग्युलेटरी अथारिटी आफ इंडिया ट्राई द्वारा नए नियम लागू किया जा रहा
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- आगामी 29 दिसंबर से टेली कॉम रेग्युलेटरी अथारिटी आफ इंडिया ट्राई द्वारा नए नियम लागू किया जा रहा है। जिसके चलते वर्तमान में चल रहे टीवी चैनलों को देखने के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। वर्तमान में केबल आपरेटरों द्वारा तीन सौ चैनल को 200 रूपये में ग्राहकों को उपलब्ध करा रही थी। ट्राई के नए नियम से अब वे ग्राहकों को कम कीमत में इतने चैनल उपलब्ध नहीं करा सकेंगे। जनवरी महीने से केबल व डीटीएच उपभोक्ताओं को 500 से 600 रुपये से ज्यादा अदा करने पड़ सकते है। अभी तक केबल उपभोक्ता मुफ्त में फ्री टू एयर चैनल का लाभ उठा रहे थे, नए नियम से केबल और डीटीएच उपभोक्ताओं को फ्री टू एयर चैनलों को देखने के लिए 130 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा। अब केबल उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के चैनल देखने के लिए पचास पैसे से लेकर 19 रुपये तक प्रति चैनल के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसके बाद ही लोगों को मनोरंजन मिलेगा। अब कोई भी उपभोक्ता कोई भी चैनल को मुफ्त मे नहीं देखा पाएगा। मुफ्त में मनोरंजन की इच्छा खटाई में पड़ने वाली है नए नियम लागू होने से ब्राड कास्टर और एमएसओ को इन व्यवस्थाओं को सुचारु करने में समय लगेगा। जिसके चलते नए वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों से कई उपभोक्ताओ को वंचित होना पड़ेगा। पहले केबल उपभोक्ता आपरेटर्स से डिस्काउंट करा लेते थे और एसएमओ द्वारा प्रसारित किए कने वाले सभी चैनल हर टीवी पर दिखाई देते थे। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। अब अलग-अलग घर और टीवी के लिए अलग चैनलों की गाइड लाइन होगी। 29 दिसंबर के बाद सारे चैनल बंद हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा चैनल देखने के लिए केबल आपरेटरों से संपर्क कर सभी चैनलों की रेट लिस्ट मांगनी होगी। इसके बाद उसमें से अपने मन पसंद चैनलों को अलग कर उसका पैसा देना होगा। तब केबल आपरेटर उसे शुरू करेगा। उसको भी शुरू करने में समय लगेगा। तब तक उपभोक्ता अपने मन पसंद चैनलों को देखने से वंचित रहेगा। ट्राई के नए नियम के अनुसार किस प्रकार मोबाइल सिम उपभोक्ता पहले पैसे देकर मोबाइल पर इनकमिंग आउटगोइंग की सर्विस प्राप्त करता है। उसी प्रकार अब केबल उपभोक्ताओं को पहले मासिक भुगतान करने के बाद ही चैनल देखने को मिलेगा। वहीं अब केबल आपरेटर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट केबल उपभोक्ता को उपलब्ध नहीं दे सकेंगे। किसी भी कंपनी की केबल डीटीएच सर्विस इस्तेमाल करने के लिए उसका भुगतान आपको पहले करना पड़ेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117