छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज अपने अंदर के राम को जगाने और रावण को मारने की आवश्यकता है-दीपक दुबे

भिलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य दीपक दुबे के मुख्य आतिथ्य में न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में पदमनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नाकर राव ने की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षितिज चंद्राकर, वार्ड पार्षद  हेमा शर्मा ,दीपक साहू  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ए के खान एवं कुलवंत सिंह भाटिया ने किया। रावण दहन कार्यक्रम के प्रारंभ में लगभग 25 फुट ऊंचे रावण के दहन में भव्य आतिशबाजी की गई और उसके बाद छत्तीसगढ़ के लोकगीत के प्रसिद्ध कलाकार  कुलेश्वर ताम्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुलेश्वर ताम्रकार के सुमधुर गीतो से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने भीतर के रावण को जिसका कद लगातार बढ़ता जा रहा है हमें मारने की आवश्यकता है अपने अंदर के राम को जगाने की आवश्यकता है यही इस पर्व की सार्थकता एवं संदेश है। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष रत्नाकर राव ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी एवं इस पर्व के मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जबकि विशिष्ट अतिथि  क्षितिज चंद्राकर ने रावण दहन के कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में समाज में व्याप्त बुराई अहंकार,महंगाई,अत्याचार, अनाचार रूपी रावण को मारने की आवश्यकता है। उन्होंने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को विशेष अतिथि  हेमा साहू एवं दीपक साहू ने भी संबोधित किया। रामलीला मंडली द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे  नकुल महलवार ने संचालित किया।

इस अवसर पर न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों में अनुज दुबे,तुषार नीले लीलाधर पाल,अनिल वर्मा,सन्जु नामदेव,सतीश पांडे, रवि मंडले,राजकुमार हिर्वनी,सोनू मानिकपूरी,निर्मल चंद्रकार, गोल्डी साहू,अमित देवांगन, रेहान खान,सोहिल खान,अंश बाबू,मो,आशीफ,आनन्द कपूर ताम्रकार,ज्ञानू दुबे,दिलेश देशमुख,प्रितम देशमुख,हेमंत पाल,मंगेश एवं मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में हजारो की संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button