नगर गौरव सुयश सागर के 12 वां दीक्षा दिवस पर भक्तों ने समारोह में शामिल होकर लिया आशीष

भिलाई। विशुद्ध सागर जी के शिष्य नगर गौरव सुयश सागर महाराजका 12वां दीक्षा दिवस समारोह जशपुर नगर में आयोजित किया गया। इस मौके पर जशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 1008 जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की गई। इस खास मौके पर दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल सपत्निक जशपुर पहुंचे और सुयश सागर महाराज का आशीष लिया।
दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने सुयश सागर महाराज को ससंघ फल भेंट कर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित दुर्ग भिलाई के लोगों के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर मुनि ने महापौर धीरज बाकलीवाल को शास्त्र भेंट कर गुरु भक्ति व लोक कल्याण का संदेश दिया। गृहस्थ जीवन के भाई दीपक, धीरज (मुन्ना), विक्की, प्रमोद, डॉ मनीष बकलीवाल, अमन बकलीवाल, सुमित पांड्या, प्रतीक, दीपक, रमन, संजय के साथ शास्त्र अर्पण करते हुए सभी भक्तों ने परमपूज्य मुनिराज सुयश सागर के अमृतवाचनों से शांतिधारा, अभिषेक व पूजन आरती की।
इस अवसर पर जशपुर जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, अजीत जैन, प्रदीप पाटनी, अमन जैन, दीपक बाकलीवाल, प्रमोद बाकलीवाल, प्रतीक जैन, दीपक छाबड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने दी।