*अफसरो की मेहरबानी से खारुन नदी क्षेत्र में खूब हो रही अन्तर्ज़िला रेत व मुरम की खुलेआम तस्करी* *(ज़िला सीमावर्ती इलाकों में बेतहाशा हो रही मुरम-रेत का अन्तर्ज़िला खनन व परिवहन)*
बेमेतरा:-* ज़िला में खनिज विभाग एवं ग्रामीण पंचायत प्रशासन की मिलीभगत के विशेष नज़ारा इन दिनों ज़िले के बेरला ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित भिम्भौरी-कण्डरका इलाके में देखने को मिल रही है।जिसमे रोजाना कण्डरका चौकी क्षेत्र के इलाके में दर्जनों गाड़ियों द्वारा मुरम-रेत सहित मिट्टी की खुदाई कर अवैध रूप से परिवहन की जा रही है। जो क्षेत्र की आमजनता द्वारा शासन-प्रशासन की मेहरबानी बताई जा रही है। इन दिनों सदाबहार शिवनाथ नदी के सहायक खारुन नदी का जलस्तर कम होने पर पुनः खनन तस्कर व माफिया द्वारा अन्तर्ज़िला स्तर क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा को लूट रहे है,जिससे अंचल के ग्रामीणों में भय व डर का वातावरण बन गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्य मे बड़े बड़े रसूखदार लोग शामिल है जो स्थानीय पंचायतों सहित खनिज विभाग से सांठगांठ कर शासन-प्रशासन को चुना लगा रहे है।जिस पर ज़िला प्रशासन एवं खनिज विभाग के आला अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है।