देश दुनिया

चारधाम यात्री बिना दर्शन लौटने को मजबूर, व्यापारियों ने बंद किया बाजार Chardham pilgrims forced to return without darshan, traders closed the market

चारधाम यात्रा के लिए सीमित दर्शनार्थियों की संख्या तय करने और ई-पास की बाध्यता होने की वजह से व्यापारी वर्ग और यात्री दोनों मायूस हैं. कोरोना के चलते लगभग दो साल तक बंद रही चारधाम यात्रा खुल तो गई लेकिन अभी तक प्रतिदिन बदरीनाथ में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्रियों की अधिकतम संख्या तय की गई है, जिसके कारण कई तीर्थयात्रियों को आधे रास्ते से बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ रहा है.

सोमवार को दर्शनार्थियों की सीमित संख्या व ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में केदारघाटी में गुप्तकाशी से लेकर सोनप्रयाग तक बाजार बंद रहा और व्यापारी वर्ग ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. केदारघाटी के सभी व्यवसायियों की एक ही मांग है कि ई-पास की अनिवार्यता को खत्म किया जाए और पर्यटकों को केदारघाटी क्षेत्र में जाने की छूट मिले.

 

Related Articles

Back to top button